Site icon NewSuperBharat

बीफ नहीं खाती, हिंदू होने पर गर्व’, कंगना रनौत कहा…

मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान के बाद कंगना ने दी सफाई

शिमला / 8 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत और मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. मंत्री विक्रमादित्य के बयान को लेकर कंगना ने कहा ‘मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती. यह बेहद शर्मनाक है कि मेरे बारे में बिना किसी आधार के अफवाह फैलाई जा रही है. मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत करती आई हूं और उन्हें बढ़ावा भी देती हूं. इसलिए मेरी छवि खराब करने की यह कोशिश बिल्कुल भी काम नहीं करेगी. लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं एक गर्वित हिंदू (Proud Hindu) हूं. कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकता है. जय श्री राम.’

आपको बता दें कि विक्रमादित्य ने हाल ही में अपने फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था की :

हिमाचल देवी देवताओं का पवित्र स्थल हैं देव भूमि हैं जहाँ गौ-मास का सेवन करने वाले चुनाव लड़े यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय हैं जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं हैं। विक्रमादित्य सिंह

दरअसल, कंगना ने 24 मई 2019 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने कहा था,’बीफ या दूसरा कोई भी मांस खाने में कोई बुराई नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है! यह किसी से छिपा नहीं है कि 8 साल पहले मैंने शाकाहार को अपनाकर एक योगी का रास्ता चुना था. मैं सिर्फ एक धर्म में विश्वास नहीं करती हूं.’ उन्होंने आगे कहा था कि इसके ठीक विपरीत मेरा भाई मांस खाता है.

Exit mobile version