May 2, 2025

कमलेश कुमारी ने किया चैंथ खड्ड पुल का भूमि पूजन

0

  हमीरपुर 12 फरवरी ,न्यू सूपर भारत


भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने शुक्रवार को चंबोह के समीप चैंथ खड्ड पर बनने वाले पुल के निर्माण स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना करके इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
  इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कमलेश कुमारी ने कहा कि चैंथ खड्ड पुल के अलावा प्रदेश सरकार ने चैंथ खड्ड के तटीकरण और बस्सी-बधानी-चंबोह सड़क की मरम्मत के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि चंबोह गांव की सड़क के लिए 75 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और इसके टेंडर भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसी सड़क के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपये की डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को भेजी गई है और यह धनराशि जल्द ही मंजूर हो जाएगी।

विधायक ने बताया कि अवाह देवी के क्षतिग्रस्त बाईपास के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 38 लाख रुपये मंजूर किए हैं और बाईपास की मरम्मत कार्य के टेंडर हो चुके हैं।
 इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा ने भी जनसभा को संबोधित किया और भोरंज विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए विधायक कमलेश कुमारी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, चमन ठाकुर, जिला सचिव अनिल परमार, किसान मोर्चा महामंत्री दलवीर ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, पंचायत प्रधान विपिन कुमार, पूर्व प्रधान प्रमिला देवी कोटलांगसा, पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, ग्राम केंद्र अध्यक्ष दीनानाथ और अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *