फतेहाबाद, 18 फरवरी /न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खाराखेड़ी के चेयरमैन डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में सत्र 2021-22 के दौरान कक्षा 9 में लेटरल एन्ट्री प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। रोल नम्बर क्रमांक 143082 से 143285 एवं रोल नम्बर 323594, 323595, 323596 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी परीक्षा केन्द्र होगा, जबकि रोल नम्बर क्रमांक 143286 से 143453 तथा रोल नम्बर 323597, 323598, 323599 के लिए रॉयल इन्टरनेशनल रेजीडेन्सियल स्कूल खारा खेड़ी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय खाराखेड़ी के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर दिए लिंक या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसएडमिशनक्लासनाइन डॉट आईएन से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में सम्पर्क कर सकते हैं।