May 1, 2025

रायपुर मैदान एवं धमांदरी स्कूल में लगेंगे कबड्डी के मैटः वीरेंद्र कंवर

0

 ऊना / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान तथा धमांदरी में कबड्डी के मैट लगाए जाएंगे। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि मैट विभाग के पास आ चुके हैं, जिनकी लागत प्रति मैट लगभग तीन लाख रुपए है। जल्द ही मैट स्कूलों में लगा दिए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को अच्छी सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में अनेकों स्कूलों में बेहतर खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है।

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एमकॉम, एमए इंग्लिश व एमए हिंदी की कक्षाएं शुरू करने को अनुमति मिल गई है। इसके अतिरिक्त कॉलेज में एनसीसी के तीनों विंग शुरू हो गए हैं। कंवर ने कहा कि पिपलू, बुधान तथा बौल स्कूलों में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ हो गई हैं। इसके अतिरिक्त बसाल, कुरियाला तथा रैनसरी स्कूलों में कॉमर्स की कक्षाएं भी स्वीकृत हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *