Site icon NewSuperBharat

जून में 682 कोरोना पॉजीटिव, 6828 वायरस को मात देकर हुए स्वस्थः डीसी

ऊना / 15 जून / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना के लिए राहत की खबर है कि एक जून से 14 जून तक कोरोना संक्रमण घटा है। पिछले 14 दिन में जहां सिर्फ 682 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं 6828 कोविड-19 वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है।

उन्होंने बताया कि एक जून से 14 जून तक जिला में आरटी-पीसीआर के 3716 सैंपल लिए गए, जिनमें से 265 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं इसी अवधि में 21,357 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए तथा 417 कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए। इस प्रकार कुल जिला ऊना में 25,073 सैंपल लिए गए तथा 682 व्यक्ति संक्रमित निकले।

चौदह जून को जिला ऊना में 1610 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10 पॉजीटिव पाए गए तथा पॉजीटिविटी रेट 0.68 प्रतिशत रहा।डीसी ने कहा कि जून के पहले 14 दिन में संक्रमण दर घटकर 2.72 प्रतिशत तक पहुंच गई है। हालांकि इसी दौरान 13 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में बड़े स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान छेड़ा गया है। 14 जून तक 1,62,790 लाभार्थियों को कोरोना की वैकसीन दी जा चुकी है।

जिनमें से 39,539 व्यक्तियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। कोविड वैक्सीनेशन वायरस से बचने का सशक्त हथियार है, इसलिए सभी टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं।राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने का मतलब लापरवाह होना नहीं है। अभी भी सावधानी बरतने के लिए आवश्यकता है और कोरोना अनुरूप व्यवहार रखना आवश्यक है। सभी मास्क लगाएं व उचित दूरी का ध्यान रखें, ताकि कोरोना वायरस के बचाव हो सके।

Exit mobile version