Site icon NewSuperBharat

सेरी मंच पर आपदा प्रबंधन को लेकर ‘जुआरे’ का मंचन

मंडी / 6 जून / न्यू सुपर भारत

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू व जिला प्रशासन मंडी के सौजन्य से सेरी मंच मंडी पर आपदा प्रबंधन कार्यक्रम ‘जुआरे’ (ज्वाइंट यूनाइटेड एक्शन फार रेजिलिएन्स इन इमर्जेंसी) का आयोजन किया गया। रविवार सायं हुए इस कार्यक्रम में जिला कुल्लू के प्रशिक्षित विद्यार्थियों तथा मंडी जिले के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

इस बारे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में नाटक मंचन के जरिए लोगों को जागरूक किया गया कि आपदा जोखिम की समस्या के समाधान में जन समुदाय को शामिल करके आपदा को किस तरह कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ‘जुआरे’ कार्यक्रम सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है । इसका उद्देश्य आम लोगों को प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदा के बारे में जागरूक करना और आपदा के समय बचाव व राहत के लिए किए जाने वाले प्रबंधों बारे प्रशिक्षित करना है ।

कार्यक्रम में लोगों ने काफी अधिक संख्या में भाग लिया तथा कार्यक्रम की खूब सराहना की ।

Exit mobile version