May 14, 2025

जसाना के लखरूह में 21 जुलाई को सुबह दस बजे होगा बन महोत्सव का आगाज।

0

*पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कँवर होंगे मुख्यातिथि, सीएम जयराम ठाकुर भी करेंगे बीडीओ कॉन्फ्रेस से सम्बोधन।

जोल / 19 जुलाई / अशवनी 

उपमण्डल बंगाणा की जसाना पंचायत के गांब लखरूह में 21 जुलाई मंगलवार को सुबह दस बजे जिला सत्तरीय बन महोत्सव का आगाज़ होगा। जिसमें ग्रामीण विकास एबम पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कँवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जिला ऊना डीएफओ मृत्युंजय माधव ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जुलाई मंगलवार को लखरूह में जिला सत्तरीय बन महोतसब का आगाज़ होगा। उन्होंने कहा कि इस जिला सत्तरीय बन महोत्सव को लखरूह के 50 हेक्टियर भूमि जिसे गत वर्ष बन बिभाग में बन सम्पदा बन समर्धन योजना के तहत गोद लेकर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कँवर के कर कमलों से पौधा रोपण करवाया था। एक बर्ष में इसे पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है और इसे मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए एक बड़े तालाब का निर्माण भी करवाया गया है। बहीं पौराणिक बाबड़ी को भी सौंदर्य करण किया गया है और इसकी चारो तरफ फेंसिंग भी करवा दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस 50 हेक्टियर मे 32 हजार पौधे लगाने की क्षमता है और उसी आधार पर 21 जुलाई को इसी पार्क में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कँवर के कर कमलों से दस बजे जिला सत्तरीय पौधा रोपण किया जा रहा है और उसी दिन लखरूह में मुख्यमंत्री जयराम राम ठाकुर के भाषण को सुनने के लिए बड़ी एलसीडी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर बर्ष 15 जुलाई के बाद प्लान्टेशन कार्य शुरू करती है और सवा महीने में बन बिभाग हर उपमण्डल में 50 हजार से ज्यादा पौधा रोपण करती है। जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहे। और जनता भी स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए 21 जुलाई को लखरूह में बन महोत्सव का पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कँवर दस बजे आगाज़ कंरेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *