जोल (तलमेहडा) / 20 अगस्त / अशवनी
उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत खरयालता तलमेहडा व ग्राम पंचायत डीहर में आज वीरवार को बाल विकास परियोजना धुंधला के सौजन्य से सुपरवाइजर जोल आशा देवी की अगुवाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खरयालता पुष्पा देवी, किरना देवी, उर्मिला देवी, सुषमा देवी, स्कूल अध्यापिका मंजू देवी व ग्राम पंचायत डीहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुमलता ,सुमनलता, वार्ड पंच कमला देवी स्कूल अध्यापिका सुनीता देवी सहित ग्रामीण महिलाओं ने बैठक में हिस्सा लिया।जिसमें उन्होंने वहां पर उपस्थित महिलाओं को विभिन्न विभिन्न जानकारियों से अवगत करवाया।
सुपरवाइजर आशा देवी ने बताया कि किसी भी समाज के विकास का सीधा सवाल उस समाज की महिलाओं के विकास से जुड़ा होता है महिलाओं के विकास के बिना व्यक्ति परिवार और समाज के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सुपरवाइजर आशा देवी ने बताया किकोरोनावायरस के भयानक प्रकोप से क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित करने के लिए हर स्तर पर की गई तैयारियों एवं जारी अलर्ट के साथ ही प्रशासन ने एक नया निर्देश जारी किया गया है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं घर-घर दस्तक देकर दिमागी बुखार व अन्य संक्रामक के साथ ही कोरोना वायरस के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया वहीं इसी दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया गया।