पुल का निर्माण करवाने पर जताया आभार **पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए पंचायती राज मंत्री को बधाई दी

जोल / 12 अगस्त / अशवनी
विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी की ग्राम पंचायत अंवेहडा धीरज के गांव चकडोआ में पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर ग्रामीण विकास, पंचायती मंत्री वीरेंद्र कंवर व चिंतपूर्णी क्षेत्र के माननीय विधायक बलबीर सिंह का आभार जताया गया। इस दौरान बीडीसी सदस्य संतोष कुमारी, बलदेव सिंह बा अन्य गांव वासियों ने पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर कैबिनेट मंत्री व विधायक का आभार जताया। यही नहीं, बरसात के मौसम में जब नाले में बहुत पानी आ जाता था तो कई बार बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते थे और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस पुल का निर्माण होने से गांव वासी बहुत खुश हैं।
ग्रामीण बलदेव सिंह का कहना है कि कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर जैसा कर्मठ, जुझारू, ईमानदार व एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने वाले पहले मंत्री हैं। जिनकी कार्यशैली से खुश होकर जयराम ठाकुर सरकार उन्हें कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार जैसे मंत्री पदों से नवाजा जा रहा है।ग्रामीण हवलदार जगबीर सिंह, होशियार सिंह, कश्मीरी देवी, सुमन कुमारी एवं समस्त गांव वासियों ने कुटलैहड क्षेत्र के विधायक एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए पंचायती राज मंत्री को बधाई दी है।