May 8, 2025

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों व गांववासियों वासियों ने जताया प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार।

0

जोल / 10 अगस्त / अशवनी

उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत धनेत के पूर्व उप प्रधान शेर सिंह ठाकुर, वार्ड पंच लाजो देवी एवं स्थानीय गांव वासी रिटायर्ड सूबेदार धर्म सिंह ठाकुर, पवन कुमार, राज कुमार, विपिन कुमार, रविंद्र कुमार, मस्त राम, राम सिंह, गिरधारी लाल, जसवंत सिंह, तिलक राज, कर्म सिंह, रिटायर्ड सूबेदार विजय राणा, बीना देवी, नीलम कुमारी, संतोष, तोशू, रेनू बाला, रमना देवी, सोनू, सपना, सीमा आदि ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए पंचायती राज मंत्री को बधाई दी है। 

पूर्व उपप्रधान शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ना केवल जमीनी नेता है बल्कि साफ छवि एवं आम आदमी का सम्मान करने वाले नेता है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के आशीर्वाद और कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर के अथक प्रयासों से पूरा कुटलैहड क्षेत्र विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है। उसके लिए भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर भी बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *