May 3, 2025

“राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई” के स्वयंसेवियों ने स्कूल प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया व लगाए फलदार पौधे।

0

जोल / 1 अगस्त / अशवनी

उप तहसील जोल के तहतराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंय सेवियों ने एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल के नेतृत्व में विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया व पौधारोपण किया। स्वंयसेवी छात्र छात्राओं ने अलग अलग-अलग टोलियों में विद्यालय प्रांगण की सफ़ाई की और पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय में फलदार पौधे रोपित किए। कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल ने कोरोना वायरस से अपने बचाव हेतु हमेशा मास्क का प्रयोग करने व आपस में उचित दूरी बनाए रखने के निर्देश स्वंयसेवियों को दिए । उन्होंने  स्वंयसेवियों को कोविड-19 के दौरान लोगों के बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने मास्क लगाने और आपस में उचित दूरी बनाए रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने  का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि जिस प्रकार कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल के नेतृत्व में जागरूकता मुहिम “राष्ट्रीय सेवा योजना” के बैनर तले शुरू से चला रखी है। जिसके तहत भीड़भाड़ के स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करने, बिना मास्क वाले लोगों को मास्क बाँटने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

प्रधानाचार्य चक्रवर्ती ने इस मौके पर बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के बिना अच्छा भविष्य व स्वास्थ्य संभव नहीं है। इस दिशा में सभी लोगों को जागरूक होकर, मिलकर प्रयास करना चाहिए। वही प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल की सराहना की। वहीं इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल ने कहा कि एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवियों का कार्य काफी सराहनीय रहा ब जनता को भी इस दिशा में जागरूक करने का प्रण लिया। साथ ही उन्होंने अपने-अपने घर में भी कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *