जोल / 31 जुलाई / अशवनी
उप तहसील जोल के तहत ग्राम पंचायत चौकी खास के गांव बगलाना में आज शुक्रवार को 4 लाख राशि से निर्माण निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने किया। विधायक ने उद्घाटन स्थल पर श्रीफल तोड़ा तथा भवन के प्रवेश द्वार पर पूजा अर्चना की। वहीं उपप्रधान तिलक राज साहनी व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया तथा सामुदायिक भवन के निर्माण पर खुशी जाहिर की।
वहीं उप प्रधान साहनी ने विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी के विकास में विधायक के सक्रिय प्रयास की प्रशंसा की। वहीं कार्यक्रम के दौरान विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने कहा कि कोई भी भवन की उपयोगिता तभी होती है जब उसका उपयोग होता है। बिना उपयोग के भवन बेकार हो जाता है ।विधायक ने ग्रामीणों से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उपयोग करने की बात कही, कहा कि किसी भी सार्वजनिक समारोह में इसका उपयोग करें। माननीय विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि चिंतपूर्णी क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी प्राथमिकता तथा जन सेवा मेरा संकल्प है। उन्होंने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में शहरों की तरह गांव भी स्मार्ट दिखेगा। जहां हर घर नल जल, हर गांव सड़क से जुड़ना, घर- घर बिजली, हर घर शौचालय, हर पंचायत में पंचवटी पार्क की सुविधा होगी। वहीं विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने सामुदायिक भवन की चारदीवारी के लिए 1 लाख की राशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान जोल रामपाल, बीडीसी सदस्य अंजना देवी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रीता रानी, जेई राजकुमार, रविंद्र चौधरी, अश्वनी कुमार, रमेश स्याल, सीताराम व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।