Site icon NewSuperBharat

मैजिक ब्लेड्ज़ कंपनी में 18 पदों पर होगी भर्ती

ऊना / 21 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

मैसर्ज मैजिक ब्लेड्ज़ कंपनी में मार्केटिंग सुपरवाइज़र, ड्राफ्समैन, ग्राइंडर मैन, हेल्पर टर्नर के 18 पद अधिसूचित किए हैं। इस पदों के लिए साक्षात्कार 22 जनवरी को रोजगार कार्यालय हरोली में सुबह 11 बजे से लिए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने दी। 

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए केवल पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता 8वीं, जमा दो तथा आईटीआई टर्नर रखी गई है तथा आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि पात्र एवं इच्छुक पुरूष अभ्यार्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली होने का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की फोटो, आधार कार्ड सहित उक्त दिनांक व समय को साथ लाना सुनिश्चित कर सकते हैं। अनीता गौतम ने बताया कि अभ्यार्थी को किसी भी प्रकार भत्ता देय नहीं होगा।-00-

Exit mobile version