Site icon NewSuperBharat

31 जनवरी, 1 व 2 फरवरी को 150 पदों हेतु साक्षात्कार

मंडी / 24 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

मैसर्ज औरो डाईंग वर्धमान टैक्सटाईल लिमिटिड यूनिट गांव साईं रोड़ बद्दी जिला सोलन द्वारा ट्रेनिज/अप्रैंटीस के 150 पदों को भरने हेतु बेरोजगार पुरूष एवं महिला युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एस. आर. कपूर ने बताया कि इन पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं अथवा बाहरवीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित आवेदकों को 6500 रूपये पहले महीने, 7000 रूपए दूसरे महीने तथा पांच माह बाद 8450 रूपए प्रमि माह स्टाईफंड दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाईड की एक प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित 31 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सरकाघाट, 1 फरवरी को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी तथा 3 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय जोगिन्द्रनगर में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10 बजे रिपोर्ट करें। साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version