May 2, 2025

JOB! JOB! JOB! : भरे जाएंगे इतने पद

0

ऊना / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर द्वारा पुरुष वर्ग में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा 30 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय हरोली में आयोजित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा आयु 19 से 40 वर्ष और प्रतिमाह वेतन 16 हज़ार 500 से 19 हज़ार 500 रूपये दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *