May 2, 2025

30वीं नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल बना चैंपियन

0

30वीं नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल बना चैंपियन

अंडर 17 में पटना , अंडर 14 प्रतियोगिता में जयपुर ने मारी बाज़ी

ऊना (4 सितंबर)-

जवाहर लाल नवोदय समिति द्वारा आयोजित 30वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता भोपाल की टीम ने जीत ली है। अंडर 19 श्रेणी में भोपाल की टीम ने लखनऊ को 29 रनों से हराया। वहीं अंडर 17 में पटना चैंपियन बना। पटना की टीम ने लखनऊ की टीम को 28 रन से पटखनी दी। अंडर 14 में जयपुर विजयी रहा, फाइनल मैच में जयपुर की टीम ने लखनऊ को 4 विकेट से हराया। लखनऊ की टीम ने सभी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया।

डीसी ने विजेताओं को वितरित किए इनाम

समापन समारोह में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और विजेता टीमों को इनाम प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और कहा कि हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं होती। प्रतिस्पर्धा में भाग लेना ही सबसे महत्वपूर्ण है। खेल हमें अनुशासन सीखता है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन व मेहनत बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीवन में हार से निराश नहीं होना चाहिए। खेल गतिविधियों में शामिल होने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

डीसी ने कहा कि आज नशे से बचना बड़ी चुनौती है और युवा इस दलदल में अकसर फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और युवाओं को अपना ध्यान पढ़ाई व खेलों में लगाना चाहिए।

अंडर-19 प्रतियोगिता में हैदराबाद के राघवेंद्रा को बेस्ट

बैट्समैन, लखनऊ के सतीश कुमार को बेस्ट बॉलर तथा भोपाल के अखंड को बेस्ट ऑलराउंडर चुना गया। इसके अलावा अंडर-17 प्रतियोगिता में पटना के इर्तजा को बेस्ट बैट्समैन, पटना के इर्शाद को बेस्ट बॉलर व बेस्ट ऑलराउंडर की ट्रॉफी प्रदान की गई। अंडर-14 प्रतियोगिता में जयपुर के कामरान को बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट ऑलराउंडर तथा जयपुर के ही संदीप को बेस्ट बॉलर आंका गया।

समापन समारोह में जेएनवी पेखुवेला के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जेएनवी ऊना अनूपा ठाकुर, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार,जेएनवी बिलासपुर के प्रधानाचार्य एसके भट्ट, प्रिसिंपल मंडी डीके सिंह, प्रधानाचार्य शिमला सुमन कुमार, सोलन प्रिंसिपल डीएस रावत, किन्नौर प्रिसिंपल एके श्रीवास्तव, चंबा प्रिंसिपल डीपी शर्मा तथा नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाल की सहायक आयुक्त कैप्टन टीना धीर उपस्थित रहे।-00-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *