May 2, 2025

जितेंद्र गुप्ता को बनाया एचपीयू आफ जर्नलिस्ट यूनियन आनी निरमंड का संयोजक

0

जितेंद्र गुप्ता को बनाया एचपीयू आफ जर्नलिस्ट यूनियन आनी निरमंड का संयोजक

कुल्लू, 06 सितम्बर ।।। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस ने अब आनी के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र गुप्ता को संयोजक बनाया गया है।
मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी दविंद्र ठाकुर ने इसकी घोषणा की है। जितेंद्र गुप्ता को प्रांत अध्यक्ष रणेश राणा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी तथा राष्ट्रीय महामंत्री शिव कुमार अग्रवाल की सहमति से आनी निरमंड की कमान सौंपी गई है। वह पूरे उपमंडल में कार्यरत पत्रकारों विशेषकर ग्रामीण पत्रकारों व दूरदराज क्षेत्रों में कार्यरत खबरनवीसों को संगठन के साथ जोडेंगे और उनकी समस्याएं राज्य कार्यालय तक पहुचांऐ। मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी दविंद्र ठाकुर ने उनसे आग्रह किया है कि वह 15 दिन के अंदर हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस आनी निरमंड इकाई का गठन करे ताकि प्रदेश की टीम वहां आकर उसकी घोषणा कर सके। जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनको संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। वह पत्रकार व पत्रकारिता के हितों के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। उन्होने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर पेंशन व पत्रकारों के कई मुददों को संगठन के मुख्य मुददों में शुमार है जिससे प्रभावित हुए हैं। जितेंद्र ने कहा कि पेंशन के अलावा बहुत से मुददे है जिसको एचपीयूजे बेहतर तरीके से उठा रहा है और हम कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के साथ चलेंगे और कुल्लू जिले में संगठन को शीर्ष पर पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *