Site icon NewSuperBharat

शुक्रवार अच्छा रहा: जिले का कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक : डीसी

बहादुरगढ़ / 14 मई / न्यू सुपर भारत

 उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।  जिले के लिए अच्छी बात यह है कोरोना रिकवरी रेट सुधरकर 90.5 प्रतिशत हो गया है।  उन्होंने बताया कि जिलाभर में अभी तक  कुल 14 हजार 348 नागरिक कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 12 हजार 982 नागरिक कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो गए हैं।

शुक्रवार का दिन भी जिले के लिए अच्छा रहा 345 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं  जबकि 258 नये कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिलाधीश ने कहा कि 1106 मरीज फिलहाल होम आइसोलेट हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमोंं द्वारा उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।    


—  कोविड टीकाकरण अभियान जोरों पर
जिलाधीश ने कहा कि जिलाभर मेंं कोविड टीकाकरण जोरों पर है। आमजन की सुविधा के लिए जिलाभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिकार्ड का हवाला देते हुए बताया कि जिलाभर में शुक्रवार तक एक लाख 37 हजार 702 ने प्रथम डोज तथा 38 हजार 119 नागरिकों  ने कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज ले ली है।

उन्होने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु तक के जिन युवाओं ने कोरोना टीकाकरण के किए पंजीकरण करवाया हुआ है उनको भी कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार शाम तक 12 हजार 394 युवाओं ने कोरोना की प्रथम डोज ले ली है। कोरोना टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ संजीव मलिक ने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण को लेकर काफी जागरूक हैं और स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण केंद्रों पर पंहुच रहे हैं ।


— बचाव ही बेहतर ईलाज
  जिलाधीश ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही बेहतर ईलाज है। इसलिए शासन-प्रशासन की ओर से जनहित मेंं समय समय पर जारी की जा रही गाइडलाइन की अनुपालना करें। अतिआवश्यक होने पर घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। बार-बार हाथ धोते रहें। दो गज की सामाजिक दूरी बनाएं रखें। खुले मेंं न थूकेें। खांसी, बुखार, सांस लेने मेंं  परेशानी या कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने डाक्टर से परामर्श करें या स्वास्थ्य केंद्र पर पंहुचकर अपना टेस्ट करवाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण व टेस्टिंग निशुल्क की जा रही है।  

Exit mobile version