May 4, 2025

जिला प्रशासन को चिकित्सा उपकरण भेंट

0

सोलन / 17 मई / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन सोलन को आज यहां आॅक्सीजन सिलेंडर में प्रयोग होने वाले 100 रेगुलेटर तथा 200 पल्स आॅक्सीमीटर भेंट किए गए। उपायुक्त सोलन के.सी. चमन को यह उपकरण प्रदान किए गए।  


आॅक्सीजन सिलेंडर में प्रयोग होने वाले 100 रेगुलेटर बिरला टेक्सटाईल मिल्स बद्दी की और से कम्पनी के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गुप्ता तथा उपाध्यक्ष आर.के.शर्मा द्वारा प्रदान किए गए। माईक्रोटेक के प्रबन्ध निदेशक सुबोध गुप्ता की और से 200 पल्स आॅक्सीमीटर प्रदान किए।
उपायुक्त ने कोरोना महामारी के वर्तमान संकट काल में उपकरण प्रदान करने के लिए बिरला टेक्सटाईल मिल्स बद्दी तथा माईक्रोटेक का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए उपलब्ध करवाई जा रही प्रत्येक सामग्री बहुमूल्य मानवीय जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा उपकरण संकट काल में रोगियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।  


के.सी. चमन ने कहा कि जिला में कार्यरत उद्योग महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। काॅरपोरेट सोशल रिस्पोंसेबिलिटी के तहत भी सहायता प्रदान की जा रही है।


उन्होंने उद्योग जगत से आग्रह किया कि आपदा के वर्तमान समय में प्रशासन का सहयोग करते रहें। उन्होंने आग्रह किया कि उद्योगोें में सरकार एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *