जिला में टीबी के खात्मे को एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

मंडी / 02 अगस्त / न्यू सुपर भारत
मंडी जिला में टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत एक माह का विशेष एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में टीबी के संभावित लक्षण वाले रोगियों की जांच के लिए लगाए गए क्षय रोग जांच काउंटर का शुभारंभ कर इस अभियान का आगाज किया। 31 अगस्त तक चलाए जाने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर क्षय रोगियों की खोज करेंगी।
डॉ. देवेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो जिले की 11 लाख से अधिक की जनसंख्या को घर-घर जाकर स्क्रीन करेंगी। संभावित रोगियों के बलगम के सैंपल लेकर उसे जांच केंद्रों को भेजा जाएगा । अभियान के तहत जिला में 1301 टीमें फील्ड में हर रोज प्रातः 8 बजे से स्क्रीनिंग आरंभ करेंगी तथा हर टीम प्रतिदिन कम से कम 30 घरों को कवर करेगी तथा कम से कम 150 व्यक्तियों की स्क्रींिनग करेगी ।
उन्होंने बताया कि जिला में क्षेत्रीय अस्पताल मंडी ओर मेडिकल कॉलेज नेरचौक के साथ-साथ 13 अन्य स्थानों पर क्षय रोग जांच काउंटर लगाए गए हैं, जहां पर संभावित मरीजों की जांच की जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल कोे साल 2022 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने टीबी मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों के सहयोग की अपील की है ।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्म सिंह ठाकुर, जिला क्षय रोग उन्नमूलन नोडल अधिकारी डॉ. अरिंदम रॉय सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे ।