Site icon NewSuperBharat

जिला में अब 104696 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है – डाॅ. प्रकाश दडोच


बिलासपुर / 4 मई / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 1 लाख 4 हजार 696 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए है। उन्होंने बताया कि उनमें से 97 हजार 690 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 6 हजार 169 की रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अभी तक 832 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 4474 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

Exit mobile version