फतेहाबाद / 12 मई / न्यू सुपर भारत
जिला में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को 2343 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज दी गई। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में टीकाकरण के तहत 124871 लोगों को वैक्सीनेशन से कवर किया जा चुका है। जिनमें से 102429 को पहली डोज व 22442 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को 2343 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें से 18 से 44 आयु वर्ग के 1273 लाभार्थी शामिल है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के 328, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 718, 21 फ्रंटलाइन वर्कर व 3 हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी गई।