जिला में अब तक नागरिकों को दी गई 163680 डोज

फतेहाबाद / 07 जून / न्यू सुपर भारत
जिला में अब तक 1,63,680 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। सोमवार को 1,034 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में सोमवार को 18 से 44 आयुवर्ग के 568 लाभार्थियों, 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के 397 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज दी गई, जिनमें से 357 को पहली तथा 40 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 69 लाभार्थियों ने डोज ली, जिनमें से 55 ने पहली व 14 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है।
उन्होंने बताया कि जिला में पहली वैक्सीन लेने वाले नागरिकों की संख्या 1,39,312 तथा वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले नागरिकों की संख्या 24368 है। जिनमें से हेल्थ केयर वर्कर 8,319 है, जिनमें से 4,737 को प्रथम, 3,582 को दूसरी, फ्रंटलाइन वर्कर के 3,442 में से 2,350 को पहली व 1,092 को दूसरी। 60 वर्ष से ऊपर के 62,238 में से 49,607 को प्रथम, 12,631 को दूसरी, 45 से 59 वर्ष के कुल 53,019 में से 45,956 को प्रथम और 7,063 को दूसरी तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 36,662 लाभार्थियों को कोरोना की डोज लगाई गई है।