जिला में अब तक 146434 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण

बिलासपुर / 03 जून / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रका्य दडोच ने बताया कि जिला से अब तक 139171 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लैब जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए, उनमें से 126921 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12085 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 162 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है तथा 11388 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 146434 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 50280 लोगों को पहली डोज तथा 22699 लोगों को दूसरी डोज दी गई है।उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 60935 लोगों को पहली डोज व 6749 लोंगो को दूसरी डोज दी गई