May 2, 2025

जिला में 7 लाख 41 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण: सीएमओ

0

मंडी / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि मंडी जिला में कोविड रोधी टीकों की 7 लाख 41 हजार से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत के बाद से 30 जुलाई तक जिला में टीके की कुल 7 लाख 41 हजार 800 डोज दी गई हैं, जिसमें से 5 लाख 44 हजार 514 को पहली और 1 लाख 97 हजार 287 को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है।


    उन्होंने कहा कि जिला में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुसार सभी पात्र लोगों को चरणबद्ध तरीके से कवर करने के लिए अभियान की गति बढ़ाई गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कोरोना संक्रमण के कुल 27 हजार 938 मामले आए हैं, जिनमें से 27 हजार 279 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिला में 257 एक्टिव मामले हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की लापरवाही न बरतने की अपील
कहा…सुरक्षा के तीन आसान उपायों को लगातार अपनाए रखें
डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने लोगों से अपील की कि कोरोना के पूरी तरह से समाप्त होने तक बिल्कुल लापरवाही न बरतें। सुरक्षा के आसान उपायों को लगातार अपनाकर कोरोना मुक्ति की निर्णायक जंग में सहयोगी बनें।

सही तरीके से मास्क लगा कर रखें, हाथों को थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से धोते रहें या सैनेटाइजर का प्रयोग करें और दो गज की सुरक्षित दूरी के नियम का पालन करें।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी उपमंडलों में कोरोना सैपलिंग अभियान को निरन्तर चलाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *