फतेहाबाद / 23 मई / न्यू सुपर भारत
जिला के सभी गांवों, शहरों व कस्बों में 25 मई को सुबह 7 बजे विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइज किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने ऑनलाइन माध्यम से भी बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ऑनलाइन मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम कुलभूषण बंसल, भारत भूषण कौशिक, गौरव अंतिल व नगराधीश अंकिता वर्मा इत्यादि ने भाग लिया।
प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सैनिटाइज के विशेष अभियान की तैयारियों व प्रबंधों की समीक्षा के लिए 24 मई को सुबह 11 बजे गुगल मीट के माध्यम से उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सैनिटाइज अभियान के लिए संबंधित एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में इंचार्ज तथा अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे।
उन्होंने बताया कि 24 मई के सुबह 11 बजे आयोजित की जाने वाली बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, संबंधित एसडीएम, नगराधीश अंकिता वर्मा, विकास एवं पंचायत विभाग, पंचायती राज विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। प्रवक्ता ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें। सामाजिक दूरी रखें, फेस मास्क पहने तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोएं। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर चलाए जा रहे अभियानों में अपना अपेक्षित सहयोग दें।