May 5, 2025

बैशाखी नलवाड़ मेला झंडुत्ता और नलवाड़ मेला सुहानी को जिला स्तरीय करने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर

0

झंडुत्ता / 19 जनवरी / जितेन्द्र :

उपमंडल झंडुत्ता के दो मेलों बैशाखी नलवाड़ मेला झंडुत्ता और नलवाड़ मेला सुहानी को जिला स्तरीय करने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर छा गई है। गौरतलब रहे कि सुहानी मेले का आरंभ 2000में स्व0 वैद्य जीत राम तथा पूर्व प्रधान गायत्रि देवी के प्रयासों से हुआ तथा झंडुत्ता में बैशाखी नलवाड़ मेले का आरंभ 2018 में स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से आरंभ किया गया सुनहानी मेले को 20 साल बाद ओर झंडुत्ता बैशाखी नलवाड़ मेले को दो वर्षों में ही जीत राम कटवाल के प्रयासों से जिलास्तरीय घोसित किया गया। इसके लिए व्यापार मंडल sunhani, मेला कमेटी सुनहानी, तथा बैशाखी मेला कमेटी झंडूता के प्रधान प्यारू राम संख्यान, इंदर सिंह चंदेल, जरनैल सिंह, राकेश ठाकुर, दिनेश चंदेल, दलेल सिंह चंदेल, किशोरी लाल, सुभाष कपिल, पी di शर्मा, कश्मीर  manhash, बलघाड़ पंचायत प्रधान, रचना ठाकुर, रोहल पंचायत प्रधान सपना, झंडुत्ता पंचायत प्रधान कृष्णा, बेहनब्राह्मण प्रधान कमलेश ठाकुर, झंडुत्ता के उपप्रधान राकेश चंदेल, व्यापार मंडल झंडुत्ता के प्रधान अनिल धीमान, सरोज चंदेल, तृप्ता देवी, कुलविंद्रा चंदेल, निशा, चंपा देवी, सुभाष वर्मा, सतपाल वर्मा, नंद लाल कपिल, अमी चंद, किशोरी लाल, बलदेव सोनी, लेख राम कौंडल ने प्रदेश के मुख्यमंतरी जय राम ठाकुर व स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल का इन दोनों मेलों को जिलास्तरीय करने पर धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *