Site icon NewSuperBharat

झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल 14 फरवरी को सुनेंगे समस्याएं 11 फरवरी का कार्यक्रम व्यस्तताओं के चलते स्थगित


बिलासपुर / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल की 11 फरवरी 2021 को व्यस्तता के कारण उस दिन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है। अब इस दिन के कार्यक्रम 14 फरवरी 2021 को किये जायेंगे। इस दिन विधायक  प्रातः 11 बजे बरठीं में गैस एजेंसी के पास हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन  वितरित करेंगे तथा सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आम लोगों से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे।


इस अवसर पर सड़क, पानी, स्वास्थ्य, बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि समस्याओं का निपटारा मौके पर करेंगे। इसके बाद विधायक विभागों के अधिकारियों के साथ 7 करोड़ रुपये से सीर खड्ड पर निर्मित होने वाल री-रडोह पुल, अटल आदर्श आवासीय विद्यालय बरठीं, 6 करोड़ रुपये से निर्माण किये रहे 33 के वी के विधुत  सबस्टेशन बरठीं, 7 करोड़ 61 लाख रुपये से उठाऊ पेयजल योजना बरठीं, सरगल भाबा कोटला सुन्हाणी का सम्बर्धन कार्य तथा 5 करोड़ 24 लाख 65 हजार रुपए से उठाऊ पेयजल योजना बरठीं, सगांस्वी, 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार रुपए से सुन्हाणी से डून सड़क के  अपग्रेडेशन कार्य, 3 करोड़ 79 लाख रुपए से बरठीं से पलासला सड़क के अपग्रेडेशन कार्य, एक करोड़ 82 लाख 17 हजार रुपए से लिंक रोड डूहक से वाया मोरथल सड़क, 25 लाख रुपए से बरठीं बाजार की सड़क के सुधार कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन विधायक बरठीं के स्थानीय लोंगो के साथ बर्षाशालिका  तथा शौचालय के निर्माण से सम्बंधित विचार विमर्श करेंगे।


विधायक के साथ तहसीलदार झंडुत्ता, सहायक अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग, एस.डी.ओ. विद्युत, तहसील कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एस.एच.ओ. तलाई, खंड  चिकित्सा अधिकारी, सी.डी.पी.ओ., आर.ओ. वन विभाग, इंस्पेक्टर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी तथा बरठीं, बलोह सुन्हाणी बड़गांव पंचायतों के ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य तथा बरठीं क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष भी साथ रहेंगे।

Exit mobile version