झज्जर / 09 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायिक परिसर और बहादुर गढ़ कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 15 हजार 640 मामले रखे गए जिसमें से 11 हजार 419 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया,जिसमें कुल सेटलमेंट राशि 2 करोड़ 35 लाख 58 हजार 937 रुपए रही। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने दी। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए क्योंकि लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है।
उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को लोक अदालत को सुचारू रूप से संचालन के लिए धन्यवाद किया।इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, बिजली विभाग आदि के कार्य की सराहना की। डीएलएसए सचिव ने बताया कि लोक अदालत की निगरानी पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जज अरुण पल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में झज्जर व बहादुरगढ़ की सभी राजस्व व न्यायिक अदालतों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पी एल ऐ (पी यू एस) में भी लोक अदालत का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।