Site icon NewSuperBharat

झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने लगवाया कोरोना का टीका।****बैंक कर्मचारी किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं-जोगेन्द्र सिंह अहलावत।


झज्जर
, 29 मई,। 

स्थानीय लघु सचिवालय गुरुग्राम रोड़ स्थित दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. झज्जर के मुख्यालय में बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष की आयु से अधिक के 90 व 45 वर्ष की आयु से अधिक की आयु के 30 कर्मचारियों को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई हुई टीम को हरियाणा केन्द्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी एसोशिएशन के प्रधान जोगेन्द्र सिंह अहलावत ने स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया।


हरियाणा केन्द्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी एसोशिएशन के प्रधान जोगेन्द्र सिंह अहलावत नें कहा कि इस कोरोना काल में टीकाकरण रामबाण बनकर साबित हो रहा है। बैंक कर्मचारी प्रदेश भर में कोरोना काल में पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी देकर लोगो की सेवा कर रहे है। उन्होनें कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में जहां लोग अपनें घरों में रह रहें हैं वहीं सहकारी बैंक के कर्मचारी अपने कार्य को बड़ी निष्ठा से जान-माल की चिंता बिना ठीक वैसे ही कर रहें हैं जैसे किसी योद्धा को करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि सहकारी बैंक कर्मचारी कोराना महामारी के चलते अपनी जरुरी सेवाएं दे रहे हैं चाहे व पक्के हैं, सेवा निवृत्ति के उपरांत बैंक में सेवा दे रहे कर्मचारी या आउंसोर्सिंग पर लगे हुए कर्मचारी हों उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कर्मचारियों के लिए बैंक परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर टीकाकरण करवाया। बैंक कर्मचारी किसी कोरोनो योद्धा से कम नहीं हैं। जोगेन्द्र सिंह अहलावत नें हरियाणा के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिला प्रसाशन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग झज्जर का आभार व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के प्रति जागरुक है।


कार्यक्रम में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. झज्जर के महाप्रबन्धक ने जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग की टीम का टीकाकरण के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक विजय सिंह, जोगेन्द्र सिंह अहलावत, संदीप मलिक, राजेश नरवाल, संदीप राज्याण, रविन्द्र कुमार, देवेन्द्र ओल्याण, नवीन कुमार, राजपाल सिंह, प्रथी सिंह, राज सिंह, जीतराम, विक्रम, आनन्द प्रकाश, विजय बाल्याण, राजेश गुलिया आदि बैंककर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version