डालसा की ओर से की जा रही है जरूरतमंदों को मदद: सचिव

जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदान करते डालसा सचिव अंकिता शर्मा
झज्जर / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजेश, बीरमती व रामों को जीवन यापन के लिए सहायता प्रदान की गई। इस विषय में जानकारी देते हुए डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि राजेश निवासी जहाजगढ़ ने कर्मजीत पीएलवी के मार्फत डालसा से मदद मांगी। राजेश अपनी गोल गप्पे आदि की रेहड़ी लगाता था परंन्तु करोना में आई मंदी के कारण उसका काम बंद हो गया। राजेश के 5 बच्चे व बूढ़ी माँ है और कुल आठ लोगों का परिवार है। इसी प्रकार बीरमती निवासी ढराना ने कर्मजीत पीएलवी के मार्फत डालसा से मदद मांगी। बीरमती की छ: लड़कियां है।
लोकडाउन से पहले वह मजदूरी का काम करती थी जो अब करोना की वजह से बंद हो गया है। डालसा व जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट राशि सक्सेना के सहयोग से राजेश को अपनी गोलगप्पे की रेहड़ी शुरू करने के लिए आटा, मैदा, सूजी, तेल व मसाले आदि दिए गए। वही बीरमती को अपना सिलाई का काम शुरू करने के लिए पेडल वाली सिलाई मशीन व प्रेस उपलब्ध करवाई गई। रामों जो कि एक वृद्ध महिला है उनके पास दो पोते रहते है जिनका लालन-पालन का भार उन्ही पर है। रामों ने नीता पीएलवी के मार्फत डालसा से मदद मांगी। रामों को एक माह का राशन उपलब्ध करवाया गया।
इस मौके पर जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट की तरफ से रााशि सक्सेना व उनकी टीम मौजूद रही। डालसा सचिव व जेके लक्ष्मी सीमेंट झज्जर यूनिट की इस पहल से राजेश, बीरमती व रामों दोबारा अपना जीवन पटरी पर ला सकें।