May 2, 2025

डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए मांगे आवदेन **ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

0

झज्जर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

प्रदेश सरकार के अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए हैंं, पात्र छात्रों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट एससीबीसीहरियाणा.कॉम पर ऑनलाइन मांगे गए हैं। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्धघुमन्तु जातियों के छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना परिपालित की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत छात्रों को जो परीक्षा में प्रकृष्ठ उपलब्धि प्राप्त करते है, उनको प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाता है, ताकि उनका मनोबल और बढें और शिक्षा के क्षेत्र में नई उचाईयां प्राप्त कर सके।

उन्होंनेे बताया कि इस योजना के लिए छात्र-छात्राएं हरियाणा का मूल निवासी हो तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्धघुमन्तु जाति से संबंध रखता हो। आवेदक की सभी साधनों से पारिवारिक आय चार लाख रूपए से अधिक नही होनी चाहिए। प्रोत्साहन राशि सभी सरकारी/गैर सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों, कालेजों, संस्थाओं, विश्वविद्यालयों में पढने वाले छात्रों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयों से परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रदान की जाएगी। जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्धघुमन्तु जातियों के वे छात्र-छात्राएं ले सकते हंै। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को जिला कल्याण विभाग के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01251-254779 परं संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *