Site icon NewSuperBharat

ब्लड बैंक क्षेत्रवासियों के लिए लाभकारी : डी सी

बहादुरगढ़ / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शहर के दिल्ली- रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर नौ बाई पास पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रिबन काटकर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक शुरू होने से जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सकेगा। इससे पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोई भी नई सुविधा शुरू होती है तो इसका लाभ सभी को मिलता है। डीसी ने अस्पताल की  20  वीं वर्षगांठ पर ब्लड बैंक शुरू करने पर अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी।

डीसी ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्तदान से ही रक्त एकत्रित होता है। इसलिए 18 से 65 वर्ष की आयु तक के सभी योज्य नागरिकों को जब भी अवसर मिले रक्तदान जरूर करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि समय समय पर रेडक्रॉस सहित अन्य समाज सेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसलिए रक्तदान जरूर करें। यह बड़ा दान है, क्योंकि आपका दिया हुआ रक्त किसी अनजान व्यक्ति को नया जीवन देने का कारण बनता है।  इस अवसर सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंह, डॉ ज्योति मलिक , दीपक खटर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version