Site icon NewSuperBharat

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने झज्जर जिलावासियों को  दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

झज्जर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर झज्जर जिलावासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। डीसी ने जिला वासियों के नाम अपने संदेश में कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में मनाए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान और हर घर तिरंगा अभियान में क्षेत्र के वीर शहीदों को नमन,वसुधा वंदन और पंच प्रण के सिद्धांत पर चलने का आह्वान किया। जिससे युवा पीढ़ी को देश भक्ति की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि वर्षों की तपस्या और संघर्ष के बाद देश को आजादी नसीब हुई थी। देश को स्वतंत्रता दिलाने में हमारे वीर जवानों का अहम योगदान रहा था। उन लाखों वीरों, विरांगनाओं और रणबांकुरों की कुर्बानी के नतीजे को हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे है।

आजादी की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज के पावन दिन पर हम उन सभी जाने अनजाने शहीदों व महाविभुतियों को नमन करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे उन शहीद वीर जवानों को याद करें जिनकी बदौलत आज हम सुरक्षित जीवन जी रहे है। समस्त झज्जर जिलावासी उन सभी महान देशभक्तों और वीर शहीदों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस को  धूमधाम से मनाएं।

Exit mobile version