Site icon NewSuperBharat

इंदौर में सम्मानित हुए हरीश पटवारी को उपमंडल प्रशासन ने दी बधाई

 बहादुरगढ़ / 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत

 तहसील बहादुरगढ़ में कार्यरत राजस्व विभाग के पटवारी हरीश सहगल को सोशली पॉइंट्स फाउंडेशन इंदौर द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उपमंडल स्तर व तहसील स्तर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने हरीश पटवारी को बधाई दी है।  उपमंडल अधिकारी (ना)  अनिल यादव, तहसीलदार नरेंद्र दलाल ने हरीश पटवारी को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शख्सियतों को दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि हरीश पटवारी को यह पुरस्कार सर्वोत्तम लेखक एवं कवि के तौर पर दिया गया है। हरीश पटवारी ने इस सम्मान के लिए सोशली पॉइंट्स फाउंडेशन इंदौर के संस्थापक अमित प्रजापति एवं चेयरमैन अभिषेक डेंबला सहित अन्य पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार एवं सम्मान उनको जीवन में और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला झज्जर के प्रधान मनीष यादव ने हरीश पटवारी को बधाई देते हुए बताया कि इससे पहले भी हरीश पटवारी अनेकों स्टेट एवं नेशनल अवॉड्र्स जीत चुका है। इस अवसर पर तहसीलदार नरेंद्र दलाल , नायब तहसीलदार अरविंद मालिक, एनएसके रणबीर, रामबीर गिरदावर, ए ओ के पवन फ्ल्सवाल, जिला खजांची दिनेश शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version