Site icon NewSuperBharat

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा पैरा लीगल वालिंटियर के लिए मांगे आवेदन

झज्जर / 7 जून / न्यू सुपर भारत

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण में 20 पैरा लीगल वालंटियर लगाए जाने है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पैरा लीगल वालंटियर के  लिए अध्यापक व रिटायर्ड अध्यापक, रिटायर्ड कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, एमएस स्टूडेंट और अध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर, डाक्टर व फिजिशियन, विद्यार्थी व लॉ स्टूडेंट सहित जिन्होंने अधिवक्ता के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है,

गैर राजनैतिक सदस्य, एनजीओ सदस्य और क्लब सदस्य, किसी भी महिला संगठन की सदस्य, सैल्फ हैल्प ग्रुप सदस्य आवेदन कर सकते है। उपरोक्त के अलावा अन्य व्यक्ति जो सामाजिक कार्य में रूचि रखता हो आवेदन कर सकता है वह दसवीं पास हो और जिला झज्जर का स्थाई निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version