Site icon NewSuperBharat

अनाज मंडियों में उपज उठान कार्य जोरों पर : डीसी

झज्जर / 13 मई / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि  झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों  उठान कार्य जोरों पर चल रहा है जिससे खरीदी गई उपज  का जरूरत अनुसार भंडारण किया जा रहा है। अब तक मंडियों से एक लाख 25 हजार 20 मीट्रिक टन गेहूं और 20 हजार 880 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में  एक लाख 40 हजार 981 मीट्रिक टन गेहूं व 33 हजार 493 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है।  उन्होंने कहा कि अब धीरे धीरे आवक में कमी आ रही है।

डीसी ने बताया कि  गेहूं उठान प्रक्रिया में 1 लाख 25 हजार 20 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है,जिसमें झज्जर अनाज मंडी में 95 प्रतिशत, , बादली में शत प्रतिशत, ढाकला में 98 प्रतिशत, बेरी में 77 फीसदी, मातनहेल में 91 प्रतिशत, माजरा दूबलधन केंद्र पर 86 प्रतिशत, छारा में 97 और बहादुरगढ़ में 98 प्रतिशत लिफ्टिंग कार्य पूरा हो चुका है। आसौदा केंद्र पर शत प्रतिशत तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 87 प्रतिशत गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।

उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक कुल 33 हजार 493 मीट्रिक टन सरसों की खरीद और 20 हजार 880 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य लगातार चल रहा है,मंडियों में खरीद की गई उपज का भंडारण भी संबंधित खरीद एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को निर्धारित समय सीमा मेंं  फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version