Site icon NewSuperBharat

गेहूं और सरसों उठान कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें अधिकारी : डीसी

झज्जर / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि  झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 83803 मीट्रिक टन गेहूं व 12223 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में अभी तक 34 हजार 641 मीट्रिक टन गेहूं और  6318 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को ऊपज  के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित एसडीएम को भी  नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने की हिदायतें  दी गई हैं।

डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 83 हजार 803 मीट्रिक टन गेहूं व 12 हजार 223 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 17480 मीट्रिक टन, बादली में 5044 मीट्रिक टन, ढाकला में 6051 मीट्रिक टन, बेरी में 21534 मीट्रिक टन, मातनहेल में 7301 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 8592 मीट्रिक टन, छारा में 6624 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 647 मीट्रिक टन, आसौदा में 4698 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 5833 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 12 हजार 223 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 600 मीट्रिक टन, बेरी में 1113 मीट्रिक टन, ढाकला में 1905 मीट्रिक टन,  झज्जर अनाज मंडी में 4552 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 2995 और पाटोदा खरीद केंद्र पर 1057 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा में किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए, ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।

Exit mobile version