झज्जर में हुआ पहली ई-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन *** ई राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 170 मामले- डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने दी जानकारी

झज्जर, 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायधिश सुदेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक आज शुक्रवार को पहली ई-लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर झज्जर तथा न्यायालय परिसर बहादुरगढ़ में किया गया। ई-लोक अदालत के लिए कुल 8 बैंचो का गठन किया गया जिनमें से पांच बेंच जिला न्यायालय परिसर झज्जर में तीन बेंच न्यायालय परिसर बहादुरगढ़ में लगाई गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-लोक अदाल में कुल 333 मामले रखे गए। जिनमे से 170 मामलों का निपटान हुआ और कुल अवार्ड राशि 85 लाख 28 हजार 500 रूपए रही। सभी बैंचों ने अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया। प्रिंसिपल जज फेमली कोर्ट संदीप दुग्गल ने कुल 10 मामलों का निपटारा किया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश नरेन्द्र कुमार की बेंच ने 121 मामलों का निपटारा किया, जिसकी अर्वाड़ राशी 83 लाख 20 हजार रूपए रही।
अतिरिक्त जिला एवं स़त्र न्यायधीश विकास गुप्ता की बेंच ने 4 मामलों का निपटारा किया व अर्वाड राशी 2 लाख रूपए रही। सिविल जज ( सिनियर डिविजन) व मुख्य दण्डाधिकारी सौरभ कुमार की बेंच ने 23 मामलों का निपटारा किया व अर्वाड़ राशी 8500 रूपए रही। उन्होंने बताया कि नेहा यादव व वन्दना ढिल्लों की बेंच ने एक-एक मामले का निटारा किया। वही दीप्ती व आशीष आर्य की बेंच ने क्रमश: 2 व 8 मामलों का निटारा किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे आगे भी ऐसा ही लोक अदालत को सफल बनाएं और आपसी रजामंदी से मामलों को हल करें। कैप्शन: पहली ई राष्टï्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करते न्यायाधीश