May 8, 2025

जवाहर ठाकुर ने किया भ्यूली-बिजणी मल निकासी योजना के कार्य का शुभारंभ कहा…द्रंगक्षेत्र में पेयजल-सिंचाई-सीवरेज पर खर्चे जा रहे 40.12 करोड़

0

????????????????????????????????????

मंडी, 12 फरवरी,न्यू सुपर भारत


मण्डी शहर के अंतर्गत भ्यूली एवं बिजणी क्षेत्र के लिए बनने वाली मल निकासी योजना का शुक्रवार को द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने भूमि पूजन कर कार्य का विधिवत शुभारंभ किया ।
    इस योजना पर लगभग 6 करोड़ रुपये की राशि व्यय होगी तथा इससे क्षेत्र की 4500 आबादी लाभान्वित होगी ।
    इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए जवाहर ठाकुर ने कहा कि दं्रग विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं पर 40.12 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है ।
द्रंग में जल जीवन मिशन के पहले चरण में खर्चे जा रहे 11.66 करोड़
जवाहर ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट ढलयास, नाउ, बांधी, किगस, कोटाधार, पाली, फर्श, कथियारी, भटवाड़ी के लिए सरकार द्वारा 7.74 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है। जबकि ग्राम पंचायत लागधार, नवलाय, दयोरी, शिवा, घ्राण के लिए 1.66 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है । ग्राम पंचायत चैहटीगढ़, कनौज, रोपा के लिए 49 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना नगवांई, झीड़ी, टकोली के लिए 1.77 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है ।  उठाऊ सिंचाई योजना पनारसा के लिए 2 करोड़ 32 लाख रुपये, टकोली के लिए 41 लाख रुपये, झीड़ी के लिए 70 लाख रुपये तथा नगवांई के लिए 1.15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है, जिसका कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा ।
    उन्होंने कहा कि तुंग-बिजण के लिए 2 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना को आरंभ कर दिया गया है ।


    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, हिम केयर योजना, सहारा योजना सहित कई कल्याणकाकरी योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिनका लोगों को लाभ उठाना चाहिए ।
    दं्रग भाजपा मंडल के अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने विधायक का स्वागत किया । अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग विवेक हाजरी ने कार्य के शुभारंभ के लिए विधायक का आभार जताया।


    इस अवसर पर मण्डी जिला भाजपा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य इंदिरा देवी, जिला भाजपा के महामंत्री महेन्द्र पाल, जिला पंचायत अधिकारी हरी सिंह ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सदर शैफाली शर्मा, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण जितेन्द्र गुप्ता, भ्यूली भाजपा बूथ के अध्यक्ष पंकज कपूर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *