Site icon NewSuperBharat

30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी के बच्चों ने लहराया परचम

फतेहाबाद / 1 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के 7 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में छात्रा दृष्टि द्वारा बायोडिजल, छात्र अमित द्वारा ऑर्गेनिक कृषि तथा मोहित द्वारा सौलर ऊर्जा विषयों पर अपनी वैज्ञानिक सोच व नवाचार को प्रस्तुत किया गया।उल्लेखनीय है कि उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन 21 व 22 नवंबर को जेएनवी, खारा खेड़ी में हुआ था, जिसमें 20 विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया, इसमें जेएनवी, खारा खेड़ी के सर्वाधिक 3 बच्चों का चयन हुआ।

चयनित विद्यार्थियों को अपने नवाचार की प्रस्तुति जवाहर नवोदय विद्यालय, टोंक (राजस्थान) में क्षेत्रीय स्तर पर देनी होगी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह ने सभी चयनित प्रतिभागियों व मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएं दी व क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version