Site icon NewSuperBharat

वटकलां में जनहित मोर्चा संतोषगढ ने किया पौधारोपण ।

वटकलां में जनहित मोर्चा संतोषगढ ने किया पौधारोपण ।

संतोषगढ़ , 06 सितम्बर / पंकज 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वटकलां में जनहित मोर्चा संतोषगढ द्बारा पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। स्कूल परिसर में अर्जुन शाल, कचनार और टाहली के औषधिए पौधे रोपे गए ।जनहित मोर्चा संतोषगढ के महासचिव जसवंत सिंह ने स्कूली बच्चों को अपने व अभिभावको के जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाने के लिए प्रेरित किया और दूषित हो रहे पर्यावरण और कम हो रहे जलस्तर के बारे में जागरूक किया।प्रधानाचार्य रूप कुमार द्बारा स्कूल में पौधे लगाने के लिए जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ प्रिंसिपल रूप कुमार,अश्वनी सैनी,सतपाल,होशियार सिंह राणा,मुनीश वासुदेवा, संजीव कुमार,अनिल कुमार,राज कुमारी,निर्मल देवी,रीटा कुमारी,पुनीत भारद्वाज,आशा बेवी,अभिलाषा कुमारी,शशि बाला और जनहित मोर्चा संतोषगढ के चेयरमैन डाक्टर गुलशन शर्मा व अध्यक्ष सुदर्शन चबा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार केसी, प्रैस सचिव गणपति गौतम मौजूद रहे ।

Exit mobile version