Site icon NewSuperBharat

जन चेतना कला मंच के कलाकार ने कोरोना महामारी से बचने के लिए किया जागरूक

बिलासपुर / 1 जून / न्यू सुपर भारत

कोरोना महामारी से सावधानी बरतने व कोविड 19 के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल जन चेतना कला मंच झंडुता के कलाकार मछेन्द्र भारती ने विकास खंड कार्यालय झण्डूता, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झण्डूता  तथा  एस.डी.एम. कार्यालय के समीप तथा झण्डूता बाजार में आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया।


उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बार-बार हाथ धोएं। बार-बार अपने चेहरे को न छुएं और सैनिटाईजर का प्रयोग करें। समाजिक दूरी का पालन करें तथा फेस मास्क को ठीक ढंग से लगाने का लोगों से आग्रह किया ऐसी सावधानियों को बरतते हुए, इस संक्रमण से बचा जा सकता है।  

उन्होंने बताया कि बिना वजह अपने घर से न निकलें और कोरोना कफर््यू का पूर्ण रूप से पालन करें, कोरोना कफर््यू ढ़ील के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगा कर रखें। उन्होंने खांसी, बुखार, जुकाम आदि होने की स्थिति में नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में तुरन्त जांच करवाएं ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही संक्रमण का पता लगाया जा सके और उसका समय पर उपचार संभव हो पाए।

Exit mobile version