धर्मशाला / 09 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
कांगड़ा जिले में जनमंच कार्यक्रम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आज वीरवार को विशेष प्रचार अभियान के तहत नगरोटा बगवॉं विधानसभा क्षेत्र के रूमेहड़, सिहुंड, बलधर तथा जसौर पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये। नाट्य दल के कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनमंच के दौरान लोगों को जनमंच कार्यक्रम से अवगत करवाया तथा उन्हें घरद्वार पर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं स्थाई समाधान की इस नई व्यवस्था की पूरी जानकारी दी।
कलाकारों ने बताया कि 12 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेराथाना में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया जाएगा तथा लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफतरों के चक्कर नहीं लगाने पडे़गें।
इस दिन भूमिहीन पात्र लोगों की पहचान के अलावा इंतकाल के लम्बित मामलों का समाधान, जन्म एवं मृत्यु और एससी, एसटी व ओबीसी प्रमाणपत्र मौके पर ही बनाए जाने बारे पर भी जानकारी दी गई। इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, सहारा योजना, हिमकेयर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व नशा निवारण बारे जानकारी दी। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी शिकायतें एवं समस्याएं अपने-अपने पंचायत सचिव के पास दर्ज करवाएं।
इस दौरान जनमंच की जानकारी के साथ-साथ हारमोनियम मास्टर सतीश कुमार, तबला मास्टर अजय कुमार, स्टेज मास्टर असीम शर्मा, गायक निकेश, निम्मो चौधरी, अशोक तथा प्रकाश बग्गा ने नुक्कड़ नाटक के अलावा सरकार की उपलब्धियों तथा पहाड़ी लोेेक गीतों से लोगों का भरपूर मंनोरजंन किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रूमेहड़ के प्रधान दीप कुमार, उपप्रधान जोगिन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत सिहुंड के प्रधान तिलक राज, उपप्रधान अशोक कुमार, ग्राम पंचायत बलधर के प्रधार सुभाष चंद, उपप्रधान अशोक कुमार तथा ग्राम पंचायत जसौर के प्रधान विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।