जनमंच ने गरीबों-वंचितों को दी ताकत, मौके पर हो रहा समस्याओं का समाधान – महेंद्र सिंह ठाकुर

मंडी / 21 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
जनमंच ने गरीबों-वंचितों को ताकत दी है। वे पूरी मजबूती से अपनी बात शासन-प्रशासन के पास रख रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है।मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर की जनहितैषी सोच से निकला जनमंच कार्यक्रम आज लोगों के लिए बड़ा संबल बन गया है। ये बात जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कही।वे रविवार को धर्मपुर के टिहरा में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे।
जलशक्ति मंत्री ने जनमंच में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों ग्राम पंचायत सरौन, ग्रयोह, कोट, डरवाड़, घरवासड़ा, जोढण, सज्याओपिपलू, पीपली भराड़ी, टिहरा, तनिहार, गरौडू, तथा भदेड़ के लोगों की समस्याएं सुनीँ और उनका समाधान किया। *धर्मपुर में पानी-बिजली-भवनों-पुलों पर खर्चे जा रहे करोड़ों*महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में पानी-बिजली-भवनों-पुलों पर करोड़ों रुपये खर्चे जा रहे हैं।क्षेत्र में 30 पुलों का काम चल रहा है।
टिहरा में 25 करोड़ से 50 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जा रहा है।संधोल और धर्मपुर में सिविल अस्पताल का काम ज़ोरों पर है। इसके अलावा टिहरा और संधोल में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। धर्मपुर में भी मिनी सचिवालय का काम शुरु हो रहा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को निर्बाध रखने के लिए 33 केवी के 12 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
अब 50 करोड़ रुपये से 132 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जा रहा है।*29 को धर्मपुर आएंगे सीएम*जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री 29 नवम्बर को धर्मपुर के दौरे पर आएंगे। अपने दौरे में मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास के लिए करीब 93 परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इससे क्षेत्र के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा।*जनवरी में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का धर्मपुर दौरा*जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 24 जनवरी 2022 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत धर्मपुर दौरे पर आएंगे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी इस मौके धर्मपुर पधारेंगे। केन्द्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 115 करोड़ रुपये की सन्धोल-टौरखोला-कमलाह-टिहरा-अवाहदेवी-चोलथरा-रखोह-बरछवाड़ सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे।वे 122 करोड़ रुपये की कमलाह-मंडप सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे।
बड़ा बदलाव लाने वाली साबित होगी एचपी शिवा परियोजना, खुशहाल हो रहे बागवान कहा जाता था ‘धर्मपुर में लग सकते हैं बस बैर और खैर, आज यहां लहलहा रहे फलों के बगीचे’महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के निचले क्षेत्र में बागवानी गतिविधियों को नया आयाम देने के लिए शुरु की गयी एचपी शिवा परियोजना इस क्षेत्र का भविष्य बना देगी। जिस तरह शिमला को सेब के लिए जाना जाता है आने वाले 5 सालों में हिमाचल के निचले क्षेत्र अमरूद,अनार और मौसमी जैसे फलों की देशव्यापी सप्लाई के लिए जाने जाएंगे।पहले एक समय था जब कहा जाता था ‘धर्मपुर में बस बैर और खैर लग सकते हैं, आज शिवा परियोजना के तहत यहां अमरूद, अनार और मौसमी जैसे फलों के बगीचे लहलहा रहे हैं। व्यापारी खेत से ही फसल उठा रहे हैं और लोगों को अपनी फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं।
नौकरी मांगने नहीं देने वाले बनें
महेंद्र सिंह ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नौकरी मांगने वाले बनने के स्थान पर स्वरोजगार लगा कर नौकरी देने वाले बनें। शिवा परियोजना में अपना रोजगार लगा कर आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर है। इसमें बाड़बंदी से जुड़े कार्यों से लेकर पौधे तक मुफ्त दिये जा रहे हैं। इन सुविधाओं का लाभ लें।सरकार ये तय बनाएगी कि आपकी फसल का एक भी दाना बर्बाद न हो। इसके लिए प्रदेश में बड़े प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे।
जनमंच में 12 पंचायतों की समस्याओं का हुआ समाधान
जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में धर्मपुर के टिहरा में हुए जनमंच कार्यक्रम में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया । लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह टिहरा के प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरौन, ग्रयोह, कोट, डरवाड़, घरवासड़ा, जोढण, सज्याओपिपलू, पीपली भराड़ी, टिहरा, तनिहार, गरौडू, तथा भदेड़ पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।लाभार्थियों को बांटी एफडीआर और गैस कनेक्शनइस मौके जल शक्ति मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हज़ार की एफडीआर भेंट कीं।
साथ ही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत सांकेतिक रूप से 5 लाभार्थियों को अपने हाथों निशुल्क गैस कनेक्शन,चुल्हे व सिलेंडर भेंट किए। कार्यक्रम में इस योजना के तहत कुल 70 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।मन्त्री ने जनमंच में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में शिवा परियोजना कल्स्टर में 2 साल पहले लगाए अमरूद और मौसम्मी के बगीचों के फलों के काऊंटर पर फसल की शानदार पैदावार पर खुशी जताई।
जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता मेंरविवार को धर्मपुर के टिहरा में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 44 मामले प्राप्त हुए । इनमें 19 शिकायत व समस्याएं और 25 मांगों से जुड़े मामले थे। 30 शिकायतों एवं मांगों का मौके पर निपटारा कर दिया गया है।
शेष मांगों से जुड़े मामलों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।वहीं जनमंच में 74 से अधिक विभिन्न प्रमाणपत्र बनाए गए। इस मौके 8 हिमाचली प्रमाण पत्र, 4 आय प्रमाणपत्र, 23 बागवान कार्ड, 3 कृषि प्रमाणपत्र, 10 चरित्र प्रमाणपत्र, 2 कानूनी वारिस प्रमाण पत्र, 4 परिवार रजिस्टर नकल और 20 दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए गए।
जनमंच में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दो मामलों के दस्तावेजों से जुड़ी कार्रवाई भी पूरी की गई । इस मौके आयुष विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 218 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं ज़िला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया,अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, एसडीएम मनीष चौधरी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार चौधरी, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा सहित सभी विभागों के ज़िला व उपमंडलस्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में सम्बंधित 12 पंचायतों के लोग उपस्थित थे।
जनमंच में लोगों ने जलशक्ति मंत्री के सामने खुलकर रखी अपनी बात
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टिहरा में आयोजित जनमंच के दौरान लोगों ने नए बस रूट चलाने, डंगे लगाने, मकान के ऊपर से बिजली की तारें हटाने, विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने इत्यादि से जुड़ी समस्याएं उठाईं। जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों को सभी मामलों में समयबद्ध उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पिपली के नरेश का घर में बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, लगेगी सहारा और अपंगता पेंशन जनमंच में पिपली गाँव की फूलां देवी ने बताया कि उनका बेटा नरेश एक्सीडेंट के कारण अपाहिज हो गया है और चलने-फिरने में पूरी तरह लाचार है ।
उन्होंने नरेश का अपंगता और आधार कार्ड बनवाने का आग्रह किया।मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनमंच के तुरन्त बाद नरेश के घर जाकर वहीं उसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। बीडीओ को आधार कार्ड बनाने से जुड़ी औपचारिकता पूरी करने को कहा। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को नरेश को सहारा योजना में 3 हज़ार रुपये और 1500 रुपये दिव्यांगता पेंशन लगाने से जुड़ी कार्रवाई पूरा करने के निर्देश दिए।मंत्री ने गरोड़ू की रोशनी देवी की मांग पर अधिकारियों को 3 महीने के भीतर उनके लिए मनरेगा अथवा स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय बनवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने टिहरा के लश्करी राम के निवेदन पर उनके खेतों में लगे बिजली और टेलीकॉम के खंबों को 1 महीने में वहां से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।महेंद्र सिंह ठाकुर ने पिपली में अनुसूचित जाति बस्ती को सड़क सुविधा से जोड़ने को लेकर कार्य को सिरे चढ़ाने को कहा।जल शक्ति मंत्री ने ढगवानी गाँव की विद्यादेवी के आग्रह पर उनकर पति की मृत्यु के मामले में अनुग्रह राशि प्रदान करने से जुड़ी सारी प्रक्रिया अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। विद्यादेवी के पति की पहाड़ी से गिरने के कारण मृत्यु हो गयी थी।
लोगों ने जताया आभार
जनमंच में मौके पर समस्याओं के समाधान से गदगद लाभार्थियों के एकस्वर में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया। पिपली की फूलां देवी ने बताया कि वे दुर्घटना में अपाहिज हुए बेटे का आधार और मेडिकल सर्टीफिकेट बनाने का आग्रह जनमंच में किया था, मंत्री जी ने वो तो घर ही बनवाने का प्रबंध कर दिया, साथ ही सहारा और अपंगता पेंशन में हर महीने 4500 रुपये की आर्थिक सहायता का पक्का इंतजाम भी करवा दिया। सरकार की ये मदद उनके परिवार को बड़ी राहत देने वाली है।
जनमंच में मौके पर दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनने से प्रसन्न ग्रयोह के अश्विनी ने बताया कि एक्सीडेंट में टांग में चोट लगने से वे विकलांग हो गए थे, अब वे किसी का सहारा लेकर ही चल फिर पाते हैं, ऐसे में मंडी जाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की बात उनके लिए पहाड़ सरीखी थी। जनमंच में आंगन में ही ये सुविधा मिल गई। इससे उन्हें तो सहूलियत हुई ही उन जैसे और ज़रूरतमंदों को भी बड़ी सुविधा मिली है।