Site icon NewSuperBharat

जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना

शिमला / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा और कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को विक्रमादित्य के मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और प्रांत संचालक से सनातन धर्म को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा ने ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है, जिससे देव परंपरा खतरे में आ गई है। भाजपा प्रत्याशी ने ऐसे खानपान को बढ़ावा दिया है, जिसके बारे में देवभूमि के लोग सोच भी नहीं सकते। अब इसी को लेकर जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार किया है।

Exit mobile version