May 7, 2025

टूल किट प्राप्त करने के लिए 15 दिन में आवेदन करें आईटीआई प्रशिक्षु

0

ऊना / 4 जनवरी / न्यू सुपर भारत

आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई ऊना से वर्ष 2006 से 2018 तक उत्तीर्ण हो चुके सभी अनुसूचित श्रेणी से संबंधित छात्रों का आहवान किया है कि सरकार द्वारा पात्र एससी श्रेणी वाले छात्रों को उत्तीर्ण होने पर दी जाने वाली टूल किट आईटीआई ऊना से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने 2006 से 2018 तक उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षु जिनको टूल किट नही मिली है वह 15 दिन के भीतर राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अनुसूचित प्रमाण पत्र सहित कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01975-223203, 7018130271 व 7807217830 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *