May 3, 2025

आइसोलेशन के नियमों का सख्ती एवं जिम्मेदारी से पालन करेः डॉ. आर.के. अग्निहोत्री

0

  

हमीरपुर /  मई / न्यू सुपर भारत

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. अग्निहोत्री ने जिला के ग्रामीण क्षेत्र में होम आइसोलेशन की अवधि में चल रहे कोविड-19 संक्रमित संभावित व्यक्तियों के घरों का दौरा करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा इन व्यक्तियों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिए।

उन्होंने इन व्यक्तियों से कहा कि वे आइसोलेशन के नियमों का सख्ती एवं जिम्मेदारी से पालन करें तथा कोविड-19 महामारी नियंत्रण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और इसके दूसरे स्वस्थ लोगों में फैलाव की संभावना को रोकने का पूरा प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस संगरोध की अवधि में उन्हें यदि किसी भी स्वास्थ्य संबंधी सलाह या जानकारी के लिए 1077 कोविड हैल्पलाईन पर संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि जिला के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य शिक्षकों , स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि होम आइसोलेशन  में चल रहे व्यक्तियों के घरों में दौरा करके इनके स्वास्थ्य की जानकारी लें, उन्हें आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सलाह व दिशा निर्देश  भी दें और इन दौरों की रोजाना जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध करवाएं। इस समय लगभग 95 प्रतिशत कोविड संक्रमित घरों में संगरोध की अवधि व्यतीत कर रहे हैं इसलिए यह करना अति आवश्यक है।

उन्होंने आम लोगों को भी मास्क का सही व लगातार उपयोग व्यक्तिगत स्वच्छता वे आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी । इस अवसर पर जिला सूचना एवं शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ आफिसर अवतार सिंह टीम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *