May 1, 2025

जिला के 50 गांवों में बनाए जाएंगे आइसोलेशन सेंटर : उपायुक्त डॉ. बांगड़

0

फतेहाबाद / 13 मई / न्यू सुपर भारत


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को प्रदेश भर के जिला उपायुक्तों के वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 विषय पर समीक्षा बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चंडीगढ़ से आयोजित वीसी में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश में 17 मई की सुबह 5 बजे तक लागू महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में परिवहन विभाग द्वारा पांच-पांच मिनी एंबुलेंस बसें प्रदान की गई है। इन बसों में बिजली, पानी, ऑक्सीजन, बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इन एंबुलेंस बसों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शीघ्रता से उपचार शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी प्रदेश के सभी जिला में एंबुलेंस सुविधाएं प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एंबुलेंस बसें कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज में वरदान साबित होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का चैकअप करें और आइसोलेशन सेंटर भी बनाए।


इस मौके पर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत तथा संक्रमण चेन को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करने तथा स्वास्थ्य चैकअप के लिए टीमों का गठन किया गया है, जिसमें आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, स्कूली अध्यापक के साथ-साथ गांव के गणमान्य व समाजसेवियों को शामिल किया गया है। यह टीमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है, तो उसे मुहैया करवाई जाएगी।

गांवों में ही आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे, जिसके लिए संबंधित अधिकारी सभी सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे के दौरान अगर किसी व्यक्ति को आइसोलेशन की जरूरत पड़ती है और उसके घर में जगह नहीं है तो गांवों में ही आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएं, जिनमें सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया हों।


इन गांवों में बनेंगे आइसोलेशन सेंटर:-
बड़ोपल, बीघड़, चिंदड़, मताना, बनगांव, भोडियाखेड़ा, गिल्लांखेड़ा, दरियापुर, भट्टू कलां, ढांड, किरढान, शेखुपुर दडौली, सुलीखेड़ा, बनमंदोरी, ढाबीकलां, मेहूवाला, पीलीमंदोरी, रामसरा, ढाबी खुर्द, ठुईयां, भूना, धोलू, इंदाछुई, अयाल्की, हिजरावां खुर्द, नूरकी अहली, जांडली कलां, चौबारा, बरसीन, माजरा, चंद्रावल, धांगड़, बैजलपुर, गोरखपुर, बोस्ती, जमालपुर शेखां, म्योंद कलां, म्योंद खुर्द, मूसाखेड़ा, अहरवां, भूथन कलां, एमपी सोत्तर, भड़ौलावाली, भिरडाना, अलीका, हड़ौली, नागपुर, रतिया ग्रामीण, बबनपुर व अहलीसदर में आइसोलेशन सेंटर बनेंगे।


वीडियो कॉन्फ्रेंस में एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त मयंक भारद्वाज, एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ बलजीत चहल, सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी, उपनिदेशक डीआईसी जेसी लांग्यान, डॉ. हनुमान सिंह, सचिव नरेश झाझड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *