आयरन फॉलिक एसिड व आयरन फॉलिक एसिड प्रतिपूरक कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

????????????????????????????????????
बिलासपुर 18 सितम्बर-एनएसबी न्यूज़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच ने बताया कि साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड प्रतिपूरक कार्यक्रम और मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय के आसपास की पाठशालाओं के नोडल अध्यापकों के लिए ट्रामा सैंटर बिलासपुर के कांफ्रैंस हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला की अध्यक्षता करते हुए उन्होने बताया कि बच्चों में लौह तत्व की प्रतिपूर्ति हेतु सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को चलाया गया है जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को ङ्क्षपक गोली व कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को सप्ताह में हर बुधवार को खिलाई जाती है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित नोडल अध्यापकों को कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का आह्वान किया ताकि बच्चों में आयरन की कमी की प्रतिपूर्ति की जा सके और देश एनिमिया मुक्त हो सके।
कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रायः मासिक धर्म व अस्वच्छता के कारण किशोरियों में यौन संचालित ग्रसित हो जाती है जिससे इनके स्वस्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ता है। इसलिए सरकार ने इस संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम आरंभ किया है जिसके अंतर्गत सभी पाठशालाओं में आशा कार्यकत्र्ताओं के माध्यम से सैनेटरी नैपकिन पैक्ट की आपूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि सभी किशोरियों को यह पैकेट एक रुपए शुल्क पर दिया जा रहा है। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद अध्यापकों से आह्वान कि इसका वितरण सभी किशोरियों में सुनिश्चित करें व किशोरियों के अभिभावकों को भी जागरूक करें ताकि किशोरियों में मासिक धर्म की स्वच्छता की आदत बनी रहे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा, पर्यवेक्षक आजीवन कपूर, रोशन लाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
00000